11 साल के कैंसर पेशेंट फैन को मिलकर भावुक हुए युवी, दी टीशर्ट

जालन्धर : सच्चा प्लेयर वहीं होता है जो मैदान में तो बेहतरीन प्रदर्शन करे ही, साथ ही साथ निजी जिंदगी में भी मिसाल की तरह पेश हो। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर सिंह भी कुछ ऐसी ही शख्सियत के मालिक हैं, उनकी आज भी लोग खूब मिसालें देते हैं। दें भी क्यों न, बंदा कैंसर जैसे बीमारी से लड़कर वापस लौटा है। भारतीय क्रिकेट टीम को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाने का सपना भी इसी ने पूरा कर दिया था। बात यही नहीं रुकती युवराज आज भी कैंसर पीड़ितों के लिए यूवी कैन नामक फाउंडेशन चलाते हैं। इसी फाउंडेशन के तहत युवराज सिंह ने 11 साल के अपने कैंसर पेंशेंट फैन रॉकी की विश पूरी की।

युवराज ने रॉकी को न सिर्फ मैच देखने को लिए आमंत्रित किया बल्कि उसे टीम की साइन टीशर्ट, कैप भी दी। किंग्स एक्सआई पंजाब की ट्विटर पर अपलोड फोटो में युवराज रॉकी के साथ इमोशनल मूड में खड़े दिखाई देते हैं। रॉकी युवराज का प्रशंसक है। वह अपने चहेते क्रिकेटर से मिलने के लिये पिछले कई दिनों से प्रयास कर रहा था। विश्व कप 2011 में भारत की खिताबी जीत के सूत्रधार रहे युवराज कैंसर से जूझकर इस घातक बीमारी पर विजय प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने रॉकी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

रॉकी के परिवार के एक नजदीकी शख्स ने बताया कि यह लड़का जब केवल एक साल का था, तब उसके परिजन को पता चला कि उसे रक्त कैंसर है। उन्होंने बताया कि रॉकी का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बोन मैरो प्रत्यारोपण के लिये उसे आज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इंस्टाग्राम पर भी डाली थी वीडियो
इससे पहले युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर सचिन तेंदुलकर की वीडियो भी अपलोड कर दी थी जिसमें सचिन ने अपने बर्थडे पर मेक ए विश फाउंडेशन के तहत कैंसर पेंशेंट को मैच देखने के लिए बुलाया था। सचिन की वीडियो दिखाने के बाद युवराज ने अपने फैंस से मुखातिब होते कहा कि सचिन ने जो किया वह सचमुच बड़ा महान कार्य है। इस अच्छे कार्य के लिए भगवान आपको लंबी उम्र दें।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…