भारत-प्रशांत क्षेत्र में बढ़ी चीन की दखलंदाजी, टैंशन में अमरीका

वाशिंगटनः अमरीका ने बुधवार को चीन की बढ़ती दखलंदाजी पर चिंता जताते हुए हिंद-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। अमरीकन कांग्रेस में एशिया-प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक सचिव रैंडल श्राइवर ने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन के रणनीतिक इरादों के चलते अस्थिरता की स्थिति बन गई है। उन्होंने कहा कि अमरीका चीन के साथ रचनात्मक और फलीभूत संबंध बनाए रखेगा, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय नीतियों का उल्लंघन कतई स्वीकार नहीं करेगा। हम भारत-प्रशांत क्षेत्र को निर्बाध बनाए रखने के पक्षधर हैं।

रैंडल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चीन को सभी देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए। हालांकि, हाल के वषोर् में चीन ने रणनीतिक इरादे जाहिर किए हैं। मसलन दक्षिण चीन सागर में पहले ही चीन के एकछत्र दावे से इतर वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने भी इस जलमार्ग पर अपना दावा जताया है। इससे क्षेत्र में जब-तब तनाव की स्थिति बन जाती है। रैंडल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हम दूसरे देशों के साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी छोटे-बड़े देशों की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…