विराट कोहली की चोट उनके लिए वरदान साबित होगी- हरभजन सिंह

विराट कोहली की चोट इस वक्त काफी चर्चा में हैं. और इस पर तमाम एक्सपर्ट अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज रहे हरभजन सिंह का मानना है कि गर्दन में मोच विराट कोहली के लिये वरदान साबित हुई है क्योंकि इससे उन्हें आईपीएल के व्यस्त सीजन के बाद और भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे से पहले जरूरी आराम मिल जाएगा. हरभजन ने कहा, ‘अभी दौरे में काफी समय है तो उसकी चोट ठीक हो जाएगी. यह अच्छी बात है कि वह काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे है क्योंकि उसे आराम की जरूरत है. आईपीएल व्यस्त टूर्नामेंट है और इतना आसान नहीं है.’

उनका कहना है, ‘ सभी खिलाड़ियों का मानना है कि आईपीएल के बाद 15 दिन का ब्रेक जरूरी है. मेरा मानना है कि यह अच्छी बात है कि विराट काउंटी क्रिकेट नहीं खेल रहे है उसके शरीर को आराम मिलेगा और वह बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे. वह बेहतरीन खिलाड़ी है, काउंटी खेले या नहीं.’

विराट कोहली को आईपीएल के बाद इंग्लैंड की सरे काउंटी की ओर से खेलने था लेकिन चोट के कारण अब वह काउंटी खेलने नहीं जा सकेंगे. विराट टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी खेलके अपनी फॉर्म को दुरुस्त रखना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला ऐतिहासिक टेस्ट में भी ना खेलने का फैसला किया था.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…