पाक में मशहूर सिख नेता की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर में मंगलवार को मशहूर सिख नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी कि 52 वर्षीय चरणजीत सिंह को खैबर पख्तूनख्वा में शहर के बाहरी क्षेत्र स्कीम चौक एरिया में उनके दुकान में गोली मारी गई।
एसपी सद्दार शौकत खान के कहा, ‘एक हमलावर ने चरणजीत सिंह को उनकी दुकान में गोली मारी और इसके बाद भाग गया। सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।’ खान ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह वारदात नियोजित हत्या थी या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण ऐसा किया गया।

मृतक पेशावर में रहते थे लेकिन उनका परिवार कुर्रम एजेंसी से संबंधित था। सिंह की हत्या के बाद अल्पसंख्यक समुदायों में भय का माहौल है। पिछले कुछ समय में कई हिस्सों में सिखों की हत्याएं हो रही हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…