सोना अभी खरीदेंगे तो होगा फायदा ही फायदा, जानें कितनी कम हुई कीमत

नरम वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग गिरने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपये टूटकर 31,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, चांदी 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही।

कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों की नरमी के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने से सोने की कीमतें गिरी हैं।

हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये पर टिकी रही। चांदी हाजिर 41 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 275 रुपये गिरकर 39,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

चांदी के सिक्कों में भी टिकाव रहा। सिक्का लिवाल 76 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा रहे।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 185-185 रुपये गिरकर क्रमश : 31,715 रुपये और 31,565 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 100 रुपये मजबूत हुआ था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…