अब सलमान-रणवीर एक साथ दिखाएंगे अपने स्टंट

‘रेस 3’ के हिट होने के बाद सलमान खान अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट चुके हैं. दिसंबर में उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ आने वाली है जिसके लिए तैयारी कर रहे हैं और इसके अलावा वो ‘भारत’ में भी काम कर रहे हैं. वहीं रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ और ‘गली बॉय’ में व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच ये खबर भी आई है कि ये दोनों बड़े और बेहतरीन कलाकार एक साथ परदे पर नज़र आने वाले हैं. अब किस फिल्म में आने वाले हैं जानिए इसके बारे में.

दरअसल, बॉलीवुड के निर्माता आदित्य चोपड़ा अपनी अलगी फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसमें वो सलमान और रणवीर सिंह को एक साथ पर्दे पर उतारेंगे. खबर आई है आदित्य चोपड़ा अपनी सुपरहिट फिल्म ‘धूम’ का चौथा पार्ट लेकर आ रहे हैं जिसके लिए उनकी बात सलमान से हो चुकी है. इस फिल्म को साल 2020 में रिलीज़ करना चाहते हैं जिस पर काम अभी शुरू नहीं हुआ है. इतना ही नहीं इस फिल्म रणवीर सिंह भी अपना एक्शन करते दिखाई देंगे. जो देखना बहुत ही खास होगा.

देखा जा सकता है रणवीर और सलमान पहली बार एक साथ एक फिल्म में नज़र आएंगे. ‘धूम 4’ का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य करेंगे जो फ़िलहाल ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को निर्देशित कर रहे हैं. धूम के सीक्वल में पहले ऋतिक को देखा गया था और उसके बाद आमिर खान को. अब देखना होगा सलमान और रणवीर सिंह में इसमें क्या कमाल दिखाते हैं. वैसे सलमान के होते हुए फिल्म कभी फ्लॉप हो ही नहीं सकती उस पर से दमदार एक्टर रणवीर सिंह तो फिल्म हिट होना ही है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…