इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी

लंदन । ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ 18 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टोक्स की बायीं हैमस्टि्रंग में खिंचाव आ गया था, जिस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे, जिसमें इंग्लैंड ने 6-0 से क्लीन स्वीप किया था।

उन्हें फिट होने के लिए पर्याप्त समय देने के मकसद से भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया है। इंग्लैंड की टीम में फॉर्म में चल रहे जोस बटलर, जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो भी खेलते नजर आएंगे। पहला वनडे 12 जुलाई को ट्रेंट ब्रिज (नॉटिंघम) में होगा। दूसरा वनडे 14 जुलाई को लॉ‌र्ड्स और तीसरा 17 जुलाई को हेडिंग्ले (लीड्स) में होगा।

टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बॉल, जोस बटलर, टॉम कुरन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, मार्क वुड।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…