इंडोनेशिया में 34 लोगों की डूबने से हुई मौत

इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के समीप एक नाव के पलटने से तक़रीबन 34 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस प्रकरण में अन्य 155 लोगों को सुरक्षा कर्मियों दवारा बचा लिया गया है. घटना के बाद आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि इस नाव में अधिकतम क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

यह हादसा इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप के पास सेलायार तट से लगभग 300 मीटर की दूरी पर हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 190 यात्रियों को लेकर जा रही एम लेस्तरी नाव में अचानक हलचल होने लगी जिससे इस नाव के कैप्टन को नाव को किनारे पर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह नाव सेलायर द्वीप जा रही थी. नाव पर 48 वाहन भी रखे गए थे.

मामले में इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने कहा कि हादसे में 34 लोगों की मौत हो गई है जबकि 155 यात्रियों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर यात्रियों ने जीवन-रक्षक जैकेट पहन रखी थी. घटना की तस्वीरों में लोग डरे हुए दिख रहे हैं और केएम लेस्तरी नाव के कोनों पर लटके नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई यात्री समुद्र के पानी में मदद का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दो सप्ताह पहले सुमात्रा में एक ज्वालामुखी से बनी झील में एक नौका डूब गई थी, उसमें 160 से ज्यादा लोग सवार थे जो अब तक नहीं मिल पाए है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…