LG-CM विवाद दिल्ली: SC के फैसले के बाद भी टकराव जारी

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की आज महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल और एलजी के बीच सबकुछ ठीक हो जाएगा. अब मिल रही खबरों के अनुसार ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दोनों में टकराव अभी भी जारी है.

बता दें, इस बैठक के बाद ही दिल्ली के उपराज्यपाल ने बैठक की फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है वहीं इसके साथ ही एलजी ने लिखा है कि “आज दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मुलाकात हुई. मैंने उनको यह आश्वासन दिया है कि दिल्ली के विकास और अच्छे के लिए संविधान कि सभी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए मेरा साथ सरकार के साथ हमेशा बना रहेगा.”

बुधवार को आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन दोनों की यह पहली मुलाकात थी. लम्बे समय से एलजी और सीएम के बीच जारी टकराव के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था. जिसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले में अरविन्द केजरीवाल को बड़ी सफलता मिली थी. वहीं मुख्यमंत्री के तौर पर केजरीवाल को दिल्ली के सभी हक़ दिए जो पहले एलजी ने छीन लिए थे.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…