पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी और उनकी बहन के विदेश जाने पर रोक

इस्लामाबादः पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फर्जी बैंक खातों के मामले में ताजा रहस्योद्घाटन के बाद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर के विदेश जाने पर रोक लगा दी है। अदालत ने रविवार को उनके देश से बाहर जाने पर रोक के आदेश दिए।जियो टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीफ जस्टिस साकिब निसार ने 20 लोगों के नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट में डालने के आदेश दिए, इनमें जरदारी और फरयाल शामिल हैं।

इस सूची में शामिल लोगों पर पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक होती है। चीफ जस्टिस ने फर्जी बैंक खातों की जांच की सुस्त रफ्तार के बाद यह आदेश दिए। शुक्रवार को संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) ने सेंट्रल डिपोजिटरी कंपनी के अध्यक्ष एवं समिट बैंक के उपाध्यक्ष हुसैन लावाइ को हिरासत में लिया था। लावाइ जरदारी के निकट सहयोगी हैं। एफआइए के सूत्रों के अनुसार, एक महिला समेत सात लोगों के नाम पर 29 बैंक खाते खोले गए। इनमें से 18 से 19 खाते अकेले समिट बैंक में खोले गए हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…