थाई PM ने किया थाईलैंड गुफा अभियान में शामिल लोगों का शुक्रिया

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओछा ने उन लोगों का शुक्रिया अदा किया है , जो दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से पानी से लबालब भरी गुफा में फंसे 12 बच्चों और एक कोच को बचाने के अभियान में शामिल थे। प्रयुथ ने टेलीविजन के माध्यम से आज राष्ट्र को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों , थाईलैंड और विदेश के लोगों से मिली सहायता तथा नैतिक समर्थन ने इस अभियान को सफल बनाया।

उन्होंने इस अभियान के दौरान जान गंवाने वाले पूर्व नेवी सील अधिकारी समन कुनान का भी जिक्र किया। प्रयुथ ने कहा कि उनका सम्मान , उनका बलिदान और उनकी विरासत हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। सॉकर टीम के खिलाड़ी 23 जून को गुफा में फंस गए थे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…