गौतम का धोनी को लेकर गंभीर बयान

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर एक बार फिर घिरते नजर आ रहे है. यह सवाल उठना भी वाजिब हैं क्योंकि आईपीएल सीजन के दाैरान धोनी का खेलने का अंदाज देखने के लायक रहा था. लेकिन जब बात राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने की आती है तो वह नाकाम साबित हो रहे हैं.

इसी बीच क्रिकेटर गाैतम गंभीर ने धोनी पर निशाना साधा है. धोनी ने तीसरे वनडे में जब टीम को रनो की दरकार थी तब 66 गेंदों पर केवल 42 रन बनाए. उनकी इस धीमी पारी पर गंभीर ने कहा कि अगर आपने ज्यादा गेंदें खेलनी हैं तो आखिरी समय तक खेलना भी जरूरी है.

इसके साथ ही गंभीर ने साफ कहा कि उन्होंने एक दो साल पहले तक धोनी को इतनी डॉट बॉल खेलते नहीं देखा है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से काम करने की जरूरत है. यहां तक कि उनका पुराना रूप ना देख पाने के कारण सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पहले जैसा फिनिशर भी नहीं मान रहे. गंभीर यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि धोनी के डॉट बॉल खेल की वजह से उनके साथी बल्लेबाजों पर भी दबाव बन रहा है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…