वनडे सीरीज हारने के बाद शिखर धवन का ट्वीट, बताई पते की बात

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से फैंस काफी उदास है। जिस अंदाज ने टीम इंडिया ने पहला वनडे जीता उससे तो काफी उम्मीद बढ़ गई कि जिस तरह कोहली ब्रिगेड ने टी-20 सीरीज जीती थी, उसी तरह वह वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारत ने आखिरी दोनों वनडे गंवाकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से गंवा दी।

अब इस हार के बाद फैंस के साथ क्रिकेटर भी दुखी है। टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी फैंस का सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया खासकर इंग्लैंड में जो फैंस टीम को सपोर्ट कर रहे थे। हम सभी ने अपना बेस्ट दिया लेकिन हारने के बाद ही आप अपनी गलतियों से सीखते हो। आप कुछ हारते हो कुछ जीतते हो लेकिन परिश्रम आप करते रहते हो।

आपको बता दें कि भारत ने तीसरा वनडे 8 विकेट से हारकर मैच के बाद सीरीज भी गंवा दी थी। निर्णायक मुकाबलें में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उन्हें दगा दे गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 50 ओवर में केवल 256 रन बनाए। ये लक्ष्य इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के लिए बहुत छोटा साबित हुआ. इंग्लैंड ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसी के साथ इंग्लैंड ने ना केवल मैच जीता बल्कि सीरीज भी अपने नाम की। पहले वनडे में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से आसानी से मात दे थी। दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 86 रन से हराकर सीरीज में वापसी कर ली। इसके बाद तीसरा वनडे भी जीतकर टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला ले लिया।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…