रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को तोहफे में दी फुटबॉल, अधिकारी रोज कर रहे जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक फुटबॉल भेंट की थी. अब तोहफे में मिली लाल-सफेद रंग की इस फुटबॉल की नियमित सुरक्षा जांच की जा रही है.

अमेरिकी सुरक्षा सेवा ने बताया कि राष्ट्रपति को मिले हर तोहफे के लिये ऐसी जांच होती है. फिनलैंड में शिखर वार्ता के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुतिन ने ट्रंप को यह फुटबॉल भेंट की थी और कहा था कि अब गेंद आपके पाले में है.

रूस ने 2018 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की थी. ट्रंप ने तोहफा स्वीकार करते हुए कहा था कि वह यह गेंद अपने 12 वर्षीय बेटे बेरन को देंगे, जो कि एक फुटबॉल प्रशंसक हैं. बता दें कि 2026 का फुटबॉल वर्ल्ड कप अमेरिका में होना है.

रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर एवं पुतिन के आलोचक लिंडसे ग्राहम ने गेंद की जांच पर सवाल उठाया था. ‘नेशनल इंटेलिजेंस’ के निदेशक डैन कोट्स ने सुरक्षा सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्हें यकीन है कि गेंद की ‘बेहद सावधानी से जांच की गई होगी.’

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…