इंडियन आइडल 10 का ग्रैंड प्रीमियर 28 और 29 जुलाई को

मुंबई। सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 10 ने अपने सबसे शानदार और टॉप 14 सिंगिंग कंटेस्टेंट्स की घोषणा कर दी है। ये युवा सुपरस्टार पूरे देश से अलग-अलग जगहों से हैं। इंडियन आइडल 10 का ग्रैंड प्रीमियर इस बार 28 और 29 जुलाई को देखा जा सकता है। इसका प्रसारण सोनी टीवी पर रात 8 बजे से किया जाएगा।

जी हां, अपने टॉप 14 कंटेस्टेंट्स के साथ इंडियन आइडल की शुरूआत इस वीकंड मतलब 28 जुलाई से होने जा रही है। हर शनिवार और रविवार को इसका प्रसारण सीनी टीवी पर रात 8 बजे से किया जाएगा जिसमें दर्शक अपने चहेते कलाकार को परफॉर्म करते देख सकेंगे। इस खास मौके पर रेखा भारद्वाज, कैलाश खेर, अमित मिश्रा, जावेद अली, जुबीन नौटियाल, एेश किंग, सुजैन डी मेलो, वैशाली महाड़े और इंडियन आइडल 5 की विजेता श्रीरामा चंद्रा मौजूद होंगे। जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक हैं।

बात करें 14 कंटेस्टेंट्स की तो इसमें हिमाचल से नितिन कुमार, पश्चिम बंगाल से सुमोयो चक्रबर्ती, ओडिशा से शांत और सुरीले विश्वजीत, हरियाणा से सलमान अली, त्रिपुरा से कृष्णकली साहू, हिमाचल प्रदेश से अंकुश भारद्वाज, राजस्थान से रेनू नागर, पश्चिम बंगाल से इंदिरा दास, मुम्बई से अवन्ती पटेल, उत्तर प्रदेश से सौरभ वाल्मीकि, मुम्बई से कुनाल पंडित, दिल्ली से उभरते हुए ड्रमर विभोर पाराशर, अलीपुर से नीलांजना और पश्चिम बंगाल से सोनिया गजमेर के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि बीते 7 जुलाई से ही सोनी टीवी पर सिंगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल’ का दसवां सीज़न शुरू हो गया था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…