दूसरी तिमाही में देश की स्वर्ण मांग में 8% की गिरावटः WGC

बिजनेस डेस्कः स्थानीय बाजारों में अधिक कीमत तथा मौसमी कारणों से देश में सोने की मांग इस साल अप्रैल-जून के दौरान आठ फीसदी कम होकर 187.20 टन पर आ गयी। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

डब्ल्यूजीसी ने ‘गोल्ड डिमांड ट्रेंड’ रिपोर्ट में कहा कि पिछले साल की इस अवधि में यह मांग 202.6 टन रही थी। मूल्य के हिसाब से सोने की मांग पिछले साल के 52,750 करोड़ रुपए की तुलना में इस साल 52,692 करोड़ रुपए रही। इस दौरान आभूषणों की मांग भी आठ फीसदी गिरकर 147.90 टन पर आ गई। पिछले साल इसी अवधि में यह 161 टन थी। सोने में निवेश की मांग भी पांच फीसदी गिरकर 39.3 टन रही जो पिछले साल 41.6 टन थी।

डब्ल्यूजीसी के भारत में प्रबंध निदेशक सोमासुंदरम पीआर ने कहा, ‘‘भारत में सोने की मांग इस साल की दूसरी तिमाही में पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में आठ फीसदी कम रही है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में माल एवं सेवा कर के क्रियान्वयन से पहले उपभोक्ताओं द्वारा अग्रिम खरीद करने से मांग मजबूत रही थी।’’ इस दौरान सोने की वैश्विक मांग में भी गिरावट आई है और यह पिछले साल की दूसरी तिमाही के 1,007.50 टन से चार फीसदी कम होकर 964.30 टन पर आ गई।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…