अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन, गुडगांव में ली आखिरी सांस

नई दिल्ली: मशहूर बिजनेसमैन और महानायक अमिताभ बच्चन के समधी राजन नंदा का निधन रविवार रात गुडगांव में हुआ. गुडगांव के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि राजन साल 1995 से एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे. वह दिवंगत सुपरस्टार राज कपूर की बेटी ऋतु नंदा के पति और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा के ससुर थे.

ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्दिमा कपूर सहानी ने इंस्टाग्राम पर राजन नंदा के दुनिया से अलविदा कहने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि राजन अंकल आप हमेशा हमारे लिए आदर्श थे, हैं और रहेंगे. इसके अलावा अमिताभ बच्चन ने राजन नंदा के निधन पर संवेदना भरे संदेश भेजने वाले अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया.

बता दें, राजन नंदा के दो बच्चे हैं निखिल और नताशा. निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से साल 1997 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं नव्या नवेली नंदा और अगस्या नंदा.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…