चीन को बड़ा झटकाः मलेशिया नहीं देगा साथ, अरबों की परियोजना से खींचे हाथ

बीजिंग । चीन के दौरे पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मुहम्मद ने मंगलवार को कहा कि चीन समर्थित तीन परियोजनाओं को रद कर दिया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत 22 अरब डॉलर (करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये) है। महातिर ने कहा कि उनकी सरकार देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यह कदम उठाने जा रही है।

इन परियोजनाओं में एक ईसीआरएल (ईस्ट कोस्ट रेल लिंक) है। इसके तहत मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से थाइलैंड के दक्षिणी हिस्से को रेलमार्ग से जोड़ा जाना था। बाकी दो परियोजनाएं गैस पाइपलाइन से संबंधित थीं।

महातिर ने कहा, ‘हम ईसीआरएल परियोजना पर आगे नहीं बढ़ना चाहते। मैंने चीनी नेताओं को इससे अवगत करा दिया है। ये परियोजनाएं बहुत खर्चीली हैं।

हमारा देश इस कर्ज को अभी झेल नहीं सकता। वैसे भी हमें अभी इनकी जरूरत नहीं है।’ मलेशिया पर 250 अरब डॉलर (करीब 17.5 लाख करोड़ रुपये) का कर्ज है। महातिर चाहते हैं कि पहले पुराना कर्ज उतारा जाए।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…