सागर पहुंची सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा, 171 करोड़ के सिंचाई परियोजना की सौगात

सागर: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को सागर जिले में पहुंची, सागर जिले की आठ विधानसभाओं में से बुधवार को पहले चरण में रहली, देवरी, सुरखी और सागर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री ने जनता से आशीर्वाद मांगा.

रहली में सभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मैं रहली गढ़ा कोटा आता हूं तो मन आनंद से भी भरता है और मन गर्व से भी भरता है. वहीं सुरखी में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री चौहान ने 171 करोड़ की जेरा माध्यम सिचाईं परियोजना की आधार शिला रखी, सुरखी से बीजेपी विधायक पारुल साहू की मांग पर सीएम ने सुरखी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की.

इस दौरान सीएम ने सुरखी में आईटीआई खोले जाने की भी घोषणा की. इस सभा में मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सागर सांसद लक्ष्मी नारायण यादव, दमोह सांसद प्रहलाद पटैल मौजूद रहे.

गौर हो कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हैं. इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले हैं, सीएम पूरे 51 जिलों का दौरा करेंगे.

  • Related Posts

    इंदौर में मिलावटखोरों का खुलासा, सांची-अमूल-नोवा के नाम पर 600 लीटर नकली घी जब्त

     इंदौर  प्रदेश भर में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में इंदौर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक…

    मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय थकान के कारण बांबे अस्पताल में भर्ती

    इंदौर  मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को गुरुवार को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह गुरुवार सुबह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने…