कृष्ण जन्माष्टमी की देशभर में धूम, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने दी बधाई

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए ट्वीट किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा,‘‘जन्माष्टमी के अवसर पर सभी को बधाई, जय श्रीकृष्ण।‘’ वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी जन्माष्टमी के मौके पर देशवासियों को बधाई दी। आज देशभर में जन्माष्टमी की धूम है। उल्लेखनीय है कि इस बार दो दिनों तक इस त्योहार को मनाया जा रहा है।

देश के कुछ हिस्सों में रविवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया जबकि अधिकतर हिस्सों में लोग आज भी इसका जश्न मना रहे हैं। मथुरा, वृंदावन, द्वारिकाधीश समेत देश के कई बड़े मंदिरों में आज काफी रौनक लगी हुई है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लग गया है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…