पूर्व पीएम वाजपेयी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के परिवारवालों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी भी दी। पीएम मोदी ने लिखा, ‘आज मैंने अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के साथ उनके घर पर समय बिताया।’ इस मुलाकात में पूर्व पीएम वाजेपयी की बेटी नमिता भट्टाचार्य भी मौजूद थीं।

बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में 16 अगस्त को निधन हो गया था। वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबे समय से भर्ती थे। वाजपेयी को यूरिन इन्फेक्शन और किडनी संबंधी परेशानी के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा था।

वाजपेयी के निधन के बाद पीएम ने गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था कि उनका निधन संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके लिए अटलजी का जाना पितातुल्य संरक्षक का साया सिर से उठने जैसा है। साथ ही पीएम ने कहा था कि पीएम ने कहा कि अटलजी भले ही हमें छोड़कर चिरनिद्रा में लीन हो गए हों लेकिन उनकी वाणी, उनका जीवन, दर्शन हम सभी भारतवासियों को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनका ओजस्वी, तेजस्वी और यशस्वी व्यक्तित्व सदा देश के लोगों का मार्गदर्शन करता रहेगा।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…