तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर BJP लड़ेगी चुनाव: शाह

नई दिल्ली: तेलंगाना में एक दिवसीय प्रवास पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं हो सकता। भाजपा तेलंगाना की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने सवाल किया कि पहले एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनावों का समर्थन करने वाली टीआरएस ने अचनाक से विधानसभा भंग क्यों करवा दिया। अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना जैसे छोटे राज्य में जनता पर जबरदस्ती दो चुनावों का बोझ डाला गया है।

शाह ने कहा कि टीआरएस ने जनता पर चुनाव थोपने का काम किया है। 9 महीने पहले चुनाव थोपा गया है और जनता सब देख रही है। भाजपा हर बूथ पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। टीआरएस चुनाव नहीं जीत पाएगी। टीआरएस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में इन्होंने एक दलित मुख्‍यमंत्री राज्य को देने का वादा किया था, लेकिन ये नहीं दे पाए थे। उन्होंने पूछा कि क्या आने वाले चुनाव के बाद ये अपना वादा पूरा कर पाएंगे।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…