इस बैंक के बॉस को 4 महीने बाद छोड़ना होगा अपना पद, RBI ने दिया आदेश

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक यस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने रोक दिया है. अब आरबीआई ने कार्यकाल घटाकर सिर्फ 4 महीने का कर दिया है. आरबीआई ने राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 तक पद पर बने रहने की अनुमति दी है. साथ ही आरबीआई ने यस बैंक को जनवरी 2019 तक राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश करने की बात भी कह दी है.

RBI ने दिया आदेश- साल 2004 में राणा कपूर ने यस बैंक की शुरुआत अशोक कपूर के साथ मिलकर की थी. राणा बैंक की स्थापना के बाद से ही उसके एमडी और सीईओ पद पर हैं. अब उन्होंने 31 अगस्त 2021 तक तीन साल का सेवा विस्तार मांगा था. लेकिन आरबीआई ने इस आग्रह को नहीं माना और जनवरी 2019 तक की सेवा विस्तार पर ही मुहर लगाई. (ये भी पढ़ें-सरकार ने बढ़ाई PPF, NSC और सुकन्या योजना पर ब्याज दरें, अब मिलेगा इतना ज्यादा मुनाफा)

यस बैंक का शेयर 34% गिरा- शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में 30 फीसदी गिरावट रही. हालांकि, कुछ बाद शेयर में रिकवरी भी देखने को मिली. 11:35 AM पर शेयर 20 फीसदी गिरकर 253 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. (ये भी पढ़ें-SBI ने अपने ग्राहकों की जिंदगी को किया आसान, 24 घंटे चालू रहती हैं ये 5 सर्विस)

फैसलों पर होगा विचार- इस मामले पर यस बैक ने कहा कि आरबीआई के जरिए 17 सितंबर 2018 को जारी लेटर में राणा को 31 जनवरी 2019 तक एमडी और सीईओ के पद पर बने रहने की अनुमति दी है. 25 सितंबर को बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें आगे के फैसलों पर विचार किया जाएगा.

नियुक्ति को दी थी मंजूरी- रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा का मौजूदा कार्यकाल इस साल 31 अगस्त को पूरा हो गया. हालांकि 30 अगस्त को आरबीआई ने बैंक के एमडी और सीईओ पद पर फिर से राणा कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी, लेकिन उनके कार्यकाल की अवधि का खुलासा नहीं किया था.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब आरबीआई ने किसी को सेवा विस्तार देने से इनकार किया हो. इससे पहले इसी साल एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को तीन साल का सेवा विस्तार देने से भी आरबीआई ने इनकार कर दिया था

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…