कुलदीप यादव पर भड़के धोनी, कहा- बॉल करेगा या बॉलर बदलूं

जालंधर : भारत और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान एमएस धोनी और कुलदीप यादव के बीच हुई बातचीत सोशल साइट्स पर खासी चर्चा में रही। दरअसल, भारत टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी कर रहा था। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद एक छोर से ताबड़तोड़ रन बना रहे थे। तभी बॉलिंग करने आए कुलदीप फील्डिंग पोजिशन को लेकर खुश नहीं थे। वह बार-बार एक फील्डर को हटाने के लिए धोनी को बोल रहे थे। कुलदीप के बार-बार बोलने पर धोनी भी तैश में आ गए। उन्होंने कुलदीप को सीधे-सीधे फटकार लगाते हुए बोल दिया – बॉल करेगा या मैं बॉलर बदलूं।

इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पहले कुलदीप बॉलर बदलने की बात कर रहे हैं, तो वहीं धोनी कड़कती आवाज में उन्हें लताड़ लगाते दिख रहे हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…