गोल्ड खरीदना हुआ सस्ता-चांदी हुई महंगी, जानिए क्या रहे नये दाम

नई दिल्ली । बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की किमतों में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दो दिन की बढ़त के बाद कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते सोना 75 रुपये गिरकर 31650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

हालांकि चांदी 460 रुपये बढ़कर 38750 रुपये की तेजी के साथ 38750 रुपये प्रति किलोग्राम की हो गई है। कीमतों में तेजी इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से बढ़े उठान के चलते देखने को मिली है।

व्यापारियों का मानना है कि कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण दो दिवसीय चल रही अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक है। निवेशकों को उम्मीद है कि इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 1200 डॉलर प्रति औंस का हो गया है। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से भी मांग में कमी देखने को मिली है। इससे कीमतों पर दबाव देखने को मिला है।देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 75 रुपये गिरकर क्रमश: 31650 रुपये और 31500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो दिनों में सोने की कीमतों में 275 अंक की बढ़त दर्ज की गई है। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24500 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकार रही हैं।

वहीं दूसरी ओर चांदी तैयार 460 रुपये बढ़कर 38750 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारिक डिलिवरी 535 रुपये बढ़कर 38260 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इस दौरान चांदी के सिक्कों का भाव 72000 रुपये लिवाल और 73000 रुपये बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…