स्पाइसजेट की उड़ान में मिलेगी मुफ्त Wi-Fi की सुविधा!

बिजनेस डेस्कः इंटरनेट पर दिन ब दिन बढ़ती निर्भरता के दौर में वाई-फाई सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बनता जा रहा है। अब तो अापको हवा में उड़ान भरते समय भी फ्री वाईफाई मिलेगा। विमानन कंपनी स्पाइसजेट इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। हालांकि सरकार ने अब तक इस योजना को मंजूरी नहीं दी है।

खबरों के मुताबिक स्पाइसजेट इस सुविधा के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लेगी बल्कि पॉप अप विज्ञापन देने वाली कंपनियों से पैसा वसूलेगी। स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘हमें लगता है कि यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई सेवाएं मुहैया कराना और विज्ञापन देने वाली कंपनियों से पैसा लेना एक कारोबारी मॉडल है। यह हमारी एयरलाइन की एक अलग विशेषता होगी।’ इससे स्पाइसजेट उन चंद कंपनियों में शामिल हो जाएगी जो उड़ान में मुफ्त वाई-फाई मुहैया कराती हैं।

सरकार ने अब तक विमानों में इंटरनेट चलाने की अनुमति नहीं दी है। विदेशी विमानों को भी भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करने पर इंटरनेट बंद करना पड़ता है। अलबत्ता दूरसंचार विभाग की नीति बनाने वाली सर्वोच्च संस्था दूरसंचार आयोग ने मई में उड़ान के दौरान इंटरनेट चलाने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…