संन्यास ले चुके डिविलियर्स की होगी मैदान पर वापसी, संभालेंगे टीम की कमान

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका के नए एमजांसी सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में 12 शीर्ष खिलाडिय़ों में शामिल किया गया है । दक्षिण अफ्रीका के छह और छह विदेशी खिलाडिय़ों को मारकी खिलाड़ी चुना गया ।

इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयोन मोर्गन, जासन राय और डेविड मालान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो और अफगानिस्तान के रशीद खान प्रमुख विदेशी खिलाडिय़ों में शामिल हैं । जोहानिसबर्ग में बुधवार को होने वाले ड्राफ्ट में छह टीमों में इन खिलाडिय़ों को खरीदने की होड़ रहेगी।

इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डिविलियर्स टीशवाने स्पार्टन्स की अगुवाई करेंगे । राष्ट्रीय कप्तान फाफ डु प्लेसिस पार्ल राक्स टीम में , हाशिम अमला डरबन हीट, जेपी डुमिनी केपटाउन ब्लिट्ज, कागिसो रबाडा जोजी स्टार्स और इमरान ताहिर नेल्सन मंडेला बे जाइंट्स टीम में होंगे । लीग 15 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच खेली जायेगी ।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…