US सांसदों की मांग- लापता सऊदी पत्रकार मामले की जांच का आदेश दें ट्रंप

वॉशिंगटनः अमेरिका में 20 से ज्यादा शीर्ष सांसदों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खाशोगी के बारे में पता लगाने के लिए जांच का आदेश देने तथा इसके पीछे जिम्मेदार लोगों पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है।

22 सांसदों ने ट्रंप को लिखे एक पत्र में उनसे ग्लोबल मैग्नित्स्की अधिनियम, 2016 के प्रावधानों का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया जिसके तहत राष्ट्रपति के पास खशोगी की गुमशुदगी में शामिल किसी विदेशी व्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने के लिए 120 दिन का समय होता है। खाशोगी सऊदी सरकार और शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के कटु आलोचक रहे हैं।

अमेरिकी नागरिक खाशोगी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास में जाने के बाद से लापता हैं। तुर्की के अधिकारियों को शक है कि सऊदी अरब ने पत्रकार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…