ट्रंप ने मैक्सिको सीमा बंद करने की धमकी दी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अमेरिका की मैक्सिको से लगने वाली दक्षिणी सीमा को बंद करने और मध्य अमेरिका से आने वाले अवैध आव्रजकों को रोकने के लिए सेना तैनात करने की धमकी दी।

ट्रंप ने ट्वीट कर अल सल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला जैसे देशों को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी बंद करने की धमकी दी क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां से अवैध आव्रजक आते हैं। उन्होंने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर ऐसे अवैध आव्रजकों को समर्थन देने का भी आरोप लगाया।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व में, ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल सल्वाडोर द्वारा हमारे देश पर हो रहे हमले पर नजर रख रहे हैं। उनके नेता लोगों के इस बड़े प्रवाह को रोकने के लिए बेहद कम प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से कई अपराधी भी मैक्सिको से अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन

    जिले में शांति समिति की बैठक 9 मार्च को, होली और रमजान पर सौहार्द बनाए रखने पर होगा मंथन प्रशासन ने सभी संबंधित लोगों से निर्धारित तिथि व समय पर…