लगातार छठे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अब क्या है नई कीमतें?

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर मंगलवार को तेल कंपनियों ने आम जनता को लगातार छठे दिन राहत दी है। आज पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 7 पैसे सस्ता किया गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 81.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 74.85 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पेट्रोल के दाम
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81.34 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 86.81 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 83.19 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 80.02 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 79.77 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 84.53 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में) डीजल की कीमतें (रुपए में)
दिल्ली 81.34 74.85
मुंबई 86.81 78.46
कोलकाता 83.19 76.70
हरियाणा 80.02 73.67
हिमाचल प्रदेश 79.77 72.36
चेन्नई 84.53 79.15

डीजल की कीमतें
वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 74.85 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 78.46 रुपए, कोलकाता में 76.70 रुपए, हरियाणा में 73.67 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 72.36 रुपए और चेन्नई में 79.15 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

पंजाब में पेट्रोल की कीमतें
वहीं, पंजाब की बात करें तो जालंधर में आज पेट्रोल 86.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। बाकी शहरों की बात करें तो अमृतसर में पेट्रोल 87.21 रुपए, लुधियाना में 87.07 रुपए और पटियाला में 87.02 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

शहर पेट्रोल की कीमतें (रुपए में)
जालंधर 86.65
अमृतसर 87.21
लुधियाना 87.07
पटियाला 87.02

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…