तकनीक में ही है देश की तकदीर, पीएम मोदी ने ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल किया लांच

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आइटी प्रोफेशनल्स और युवाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करते हुए ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल लांच किया। यह पोर्टल ‘सेल्फ फॉर सोसायटी’ की थीम पर काम करेगा, यह पोर्टल आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों के संगठनों एवं सामाजिक सरोकारों और समाज सेवा के लिए जुड़े उनके प्रयासों को एक मंच पर लाने का काम करेगा। इस पोर्टल के माध्यम से प्रौद्योगिकी से होने वाले लाभ को समाज के सबसे कमजोर तबके तक पहुंचाने के लिए लगातार तेजी लाई जा सकेगी।

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ इंसान हूं। इसलिए मुझे जो सूचना परोसी जाती है, मैं उसका शिकार नहीं हूं। मुझे जो सूचना चाहिए, वो मैं निकाल लेता हूं। ‘मैं नहीं हम’ का मतलब यह नहीं है कि ‘मैं’ को खत्म कर देना है, बल्कि हमें ‘मैं’ का विस्तार करना है।’

साथ ही उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि अब वह समय आ गया है जब हमें दुनिया की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। उन्होंने बताया कि अब सोशल स्टार्टअप का दौर शुरू हुआ है, भारत की तकदीर तकनीक में ही बसी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे जो सूचनाएं चाहिए होती हैं वो मैं निकालता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘भारत की तकदीर तकनीक में है, मैं सोशल मीडिया से जुड़ा रहता हूं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि स्वप्रेरण से होनी वाली चीजें बड़ा बदलाव लाती है, मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया इस बात को मानती है कि भारत बड़ी ताकत बन सकता है, और दुनिया चाहती है कि अब भारत उसका नेतृत्व करे। मौजूदा समय में पूरी दुनिया की नजरें भारत की ओर अपेक्षा से देख रहीं हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…