तो इसलिए ट्रंप ने ठुकराया गणतंत्र दिवस का निमंत्रण, PM मोदी से हुई बड़ी चूक

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीकी राष्ट्ररपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में होने वाले गणतंत्र दिवसे के समागम में भाग लेेने के न्योते को ठुकरा दिया है। वहीं इन सबके बीच प्रधानमंत्री मोदी की एक बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल मोदी ने ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था लेकिन ट्रंप को कोई औपचारिक या लिखित निमंत्रण नहीं भेजा गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के यह स्पष्टीकरण देने से दो दिन पहले व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि ट्रंप भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने के मोदी के निमंत्रण से सम्मानित महसूस कर रहे हैं लेकिन वह व्यस्त कार्यक्रम के कारण कार्यक्रम में भाग लेने में असमर्थ हैं।

मोदी ने अमरीकी दौरे पर दिया था न्योता
एक सूत्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जून 2017 में अमरीकी दौरे के समय राष्ट्रपति ट्रंप को उनकी सुविधानुसार भारत की यात्रा का न्योता दिया था। सूत्र ने कहा कि कोई औपचारिक या लिखित न्योता नहीं दिया गया था क्योंकि औपचारिक न्योता देने से पहले अनौपचारिक जानकारी लेना दोनों देशों के बीच सामान्य परंपरा है।

सूत्र ने कहा कि उच्चस्तरीय संवाद भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का महत्वपूर्ण भाग है और दोनों पक्ष आपसी सुविधानुसार तारीख और मौके पर एक दूसरे के पास दौरे करते रहेंगे। दोनों नेताओं का 30 नवंबर और एक दिसंबर को अर्जेंटीना में जी-20 शिखर वार्ता में शामिल होने का कार्यक्रम है। संभावना है कि दोनों नेता वहां मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करें।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…