टाटा स्टील का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तिगुना होकर 3,116 करोड़ रुपए पर

नई दिल्लीः टाटा स्टील का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तिगुना होकर 3,116.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,017.7 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 43,898.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 32,675.5 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा, ‘‘टाटा स्टील समूह ने मजबूत परिचालन प्रदर्शन तथा देश में अनुकूल कारोबारी परिस्थितियों की वजह से काफी अच्छा तिमाही नतीजा पेश किया है।’’ नरेंद्रन ने कहा कि यह तिमाही कमजोर सीजन की थी इसके बावजूद अकेले टाटा स्टील और भूषण स्टील ने 43.2 लाख टन इस्पात बेचा। बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को कंपनी का शेयर 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 589.15 रुपए पर बंद हुआ।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…