फराह का यह खास तोहफा दीपवीर के लिए, दीपिका के भाई ने लिखा ये इमोशनल लेटर

मुंबई। दीपिका और रणवीर की 14 नवंबर को कोंकणी अंदाज में शादी संपन्न हो गयी है. अब 15 नवंबर को दोनों की सिंधि रिति रिवाज से शादी संपन्न होगी. खास बात यह है कि भारत समेत पाकिस्तान में भी उनके चर्चे हैं.

ऐसे में उन्हें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है, जिनमें से खबर है कि फराह खान जिन्होंने दीपिका को इंडस्ट्री में पहली बार लॉन्च किया था, उन्हें खास तोहफा दिया है. उन्होंने रणवीर और दीपिका के हाथों का इंप्रेशन लेकर पर्सनलाइज्ड इंप्रेशन दिया है. फराह खान ने उन्हें उस दिन सरप्राइज कर दिया, जिस दिन दोनों फराह के घर खुद शादी का न्योता देने पहुंचे थे. फराह ने घर पर भावना जसारा जो कि कास्टिंग आर्टिस्ट हैं, उन्हें बुलाया था और उनके हाथों से इसे बनवाया. खुद रणवीर और दीपिका भी यह आइडिया देख कर पूरी तरह हैरान हो गये थे.

लेकिन दोनों को ही यह तोहफा बेहद पसंद आया. वहीं दीपिका की कजिन भाई अमित पादुकोण ने ट्विटर पर दोनों के लिए ही प्यार भरा मेसेज लिखा है. उन्होंने लिखा है कि यह एक मैजिकल वीक रहा. पूरी तरह से प्यार में डूबा हुआ. परियों की शादी वाले इस प्यार की आत्माओं का मिलन हुआ है. रणवीर का हमारे परिवार में स्वागत है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि दीपिका आप इससे कम डिजर्व नहीं करती हैं.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…