विक्रमसिंघे ने लंका सरकार को बहाल करने का किया अनुरोध

कोलंबो: संसद में हंगामे के बीच शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे के दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पराजित हो जाने के बाद श्रीलंका के अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपनी सरकार को बहाल करने की मांग की है। विवादित प्रधानमंत्री राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्पीकर कारू जयसूर्या ने किसी भी प्रधानमंत्री या सरकार की घोषणा नहीं की जिसके एक दिन बाद यह हंगामा हुआ है।

बृहस्पतिवार को संसद बाधित होने के बाद रुक गई कार्यवाही शुक्रवार को पूरी की गई। राजनीतिक और संवैधानिक गतिरोध के तहत अभूतपूर्व हिंसा में कम से कम सात पुलिसकर्मी और तीन जन प्रतिनिधि घायल हो गए। संसदीय मतदान के दौरान ङ्क्षहसा के बाद विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘मैं संसद में विश्वास मत हासिल करूंगा। हम भाग नहीं रहे हैं। हम मतदान भी नहीं रोकेंगे।’’

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेन्द्रगढ़&भरतपुर में जल जागरूकता अभियान में महिलाओं की रही सक्रिय भागीदारी

    एमसीबी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पसौरी एवं भरतपुर विकासखंड के ग्राम तिलौली-बहरासी में कलेक्टर  डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता…