छोटी बहन जाह्नवी के सामने करण ने पूछी ऐसी बात कि शरमा गए अर्जुन कपूर

करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में अक्सर कुछ न कुछ ऐसा होता है जो सुर्खियों का हिस्सा बन जाता है। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां इस बार करण के तीखे सवालों का शिकार बने एक्टर अर्जुन कपूर वो भी अपनी सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के सामने। और तो और करण ने अर्जुन से कुछ ऐसा भी पूछ लिया जिससे अर्जुन शरम से लाल हो गए। क्योंकि, उनकी छोटी बहन उनके बगल में बैठी हुई थी।

इस बात से शरमाए अर्जुन कपूर…
दरअसल, शो के नए प्रोमो में करण दोनों से ये कहते हुए नजर आ रहे है कि इन दिनों सेक्स लाइफ पर बात करना टैबू ही है, लेकिन कई लोग है जो इस बारे में बात करते हु्ए नहीं कतराते है, करण की ये बात सुनते ही अर्जुन थोड़ा सा हिचकिचा जाते है और जाह्नवी हंसने लगती हैं। इसी के साथ गेम जोन में पहुंचते ही जब जाह्नवी करण के सवालों का जल्दी-जल्दी जवाब देने लगती है तो अर्जुन बैचेन हो जाते है और कहते हैं कि उन्हें इस सब नई चीजों के बारे में नहीं पता है।

श्रीदेवी के निधन के बाद करीब आए अर्जुन-जाह्नवी…
आपको याद दिला दें कि जब से श्रीदेवी का निधन हुआ है। अर्जुन अपनी सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं। दोनों बहने भी अपने भाई को प्यार करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

बता दें कि जाह्नवी करण के धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म धड़क के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है और इन दिनों वो करण के डायरेक्शन में बन रही अगली फिल्म तख्त में नजर आने वाली है। वहीं अर्जुन कपूर बहुत जल्द संदीप और पिंकी फरार, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड और पानीपत जैसी फिल्मोंमें नजर आने वाले हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    इंडिया और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रायपुर में आज होगी भिड़ंत

    रायपुर नवी मुंबई स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 22 फरवरी को क्रिकेट के दिग्गजों का महादंगल यानी इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का शानदार आगाज़ हुआ और अब तक इस लीग…