बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा- विपक्ष मजबूत नहीं मजबूर सरकार चाहता है

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के लामबंद होने पर सवाल उठाया। ‘एमपी शिखर सम्मेलन 2018’ नाम से एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि विपक्षी दलों की लामबंदी हो रही है क्योंकि वो केंद्र में मजबूत नहीं मजबूत सरकार चाहते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष में जो लामबंदी हो रही है वो चाहती है कि मजबूर सरकार आए, लेकिन बीजेपी चाहती है कि देश में ऐसी मजबूत सरकार आए जो लोगों के समग्र विकास के लिए काम कर सके। मजबूत सरकार और मजबूर सरकार के बीच जो फर्क है उसे बीजेपी की केंद्र सरकार ने समझाने का काम किया है। लोगों के जरिए चुनी हुई सरकार ने देश की मजबूती के लिए काम किया है और मजबूरी में आकर कोई काम नहीं किया जैसे पहले की सरकारों में होता था।

शाह ने केरल के सबरीमाला मुद्दे पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश माना जाना चाहिए लेकिन इसे लेकर भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए। देश में 13 मंदिर ऐसे हैं जहां पुरुष नहीं जा पाते हैं तो क्या इसमें भी कोई दिक्कत है। मंदिर में यदि कोई जाना चाहता है तो इसे लेकर हंगामा नहीं किया जाना चाहिेए लेकिन जिस मंदिर की जो परंपरा है, वह बनी रहनी चाहिए।

राफेल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जनता सब जानती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों का चरित्र लोगों के सामने है और समय आने पर इन्हें पता चल जाएगा कि जनता झूठे आरोपों पर भरोसा नहीं करने वाली है। मैं तो कहता हूं कि अच्छा है जितना इस राफेल विमान के मुद्दे को विपक्ष उछालेगा, उतना बीजेपी को फायदा होगा।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन

    मनेंद्रगढ़ राजस्व विभाग, पुलिस, एनएच एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम का बड़ा एक्शन   यातायात नियमों का सुचारू रूप से पालन कराने एवं उलंघन करने वालों पर चलाया संयुक्त अभियान…