एक दिन में 500 Mi store खोलकर शियोमी ने बनाया रिकॉर्ड, 15,000 लोगों को देगा नौकरी

बेहद कम समय में भारतीय बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने वाली चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने एक दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में तकरीबन 500 ‘मी स्टोर’ खोले हैं और 2019 के अंत तक इसे बढ़ाकर 5,000 कर देगी. कंपनी ने यह भी कहा है कि इससे लगभग 15,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.

बता दें कि चीन की कंपनी शियोमी ने 2014 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था, इससे पहले ये कंपनी सिर्फ ऑनलाइन मंच पर ही अपने फोन की बिक्री कर रही थी लेकिन 2017 में उसने ऑफलाइन कारोबार शुरू किया. कंपनी अपने फ्रेंचाइजी स्टोर ‘मी प्रिफर्ड पार्टनर्स’ के अलावा स्वयं की ‘मी होम्स’ खुदरा बिक्री श्रृंखला का परिचालन करती है.

वहीं कंपनी के उपाध्यक्ष और भारतीय कारोबार के प्रबंध निदेशक मनू जैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘‘एक साल पहले हमने अपने फोन को खुले खुदरा बाजार (ऑफलाइन) में बेचना शुरू किया था. इसमें हमने मजबूत वृद्धि दर्ज की है. अब हमने ऑफलाइन कारोबार का दूसरा चरण ‘ऑफलाइन 2.0’ शुरू किया है जहां हम चौथे और पांचवे दर्जे के शहरों और ग्रामीण अंचलों में अपने ऑफलाइन स्टोर खोल रहे हैं.’’ वहीं एक बार में एक साथ 500 से ज्यादा स्टोर खोलकर शियोमी ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है.

यूरोप और इंडिया में लगातार बढ़ते सेल के कारण शियोमी को जबरदस्त फायदा हुआ है. सोमवार को कंपनी ने जानकारी दी कि इसके तीसरे क्वार्टर में रेवेन्यू में 49.1% की बढोतरी हुी है और नेट प्रॉफिट 357.23 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…