Ind vs Aus: टेस्ट सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ेंगे स्मिथ-वॉर्नर

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी-20 सीरीज़ बराबरी पर खत्म होने के बाद अब बारी है टेस्ट सीरीज़ की। टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 6 दिसंबर को एडिलेड में खेले जाने वाले मैच से होगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ के बैन के चलते भारत के खिलाफ नहीं खेल पा रहे हैं। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगाया था और इसी वजह से वो अब इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन स्मिथ और वॉर्नर टी-20 सीरीज़ बराबरी पर रहने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद करेंगे।

टेस्ट सीरीज़ की तैयारी में मदद करेंगे स्मिथ-वार्नर

इन दोनों दिग्गज़ों को भले ही ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबंधित किया गया हो लेकिन स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर तब भी अपने गेंदबाजों की तैयारी में मदद करके भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अपनी कुछ भूमिका निभाएंगे। पूर्व कप्तान स्मिथ और वार्नर तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिन्स की तैयारियों के लिए आस्ट्रेलियाई नेट अभ्यास में भाग लेने पर सहमत हो गए हैं।

स्मिथ और वार्नर की जल्द ही बैगी ग्रीन कैप पहनने की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगाये गए प्रतिबंध को बरकरार रखने का फैसला किया। यह पूर्व कप्तान और उप कप्तान हालांकि पर्दे के पीछे से अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…