कोहली के चहेते खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने को लेकर उठी आवाज़ें

नई दिल्ली । सिडनी में भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के बीेच खेले जा रहे अभ्यास मैच में टीम इंडिया की पहली पारी 358 रन पर समाप्त हो गई। इस मैच की पहली पारी में लोकेश राहुल सिर्फ तीन रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। राहुल के इस फ्लॉप शो के बाद भारतीय फैंस ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर तक की बात कह डाली।

इस तरह आउट हुए राहुल

इस अभ्यास मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था। दूसरे दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। टीम इंडिया की तरफ से पृथ्वी शॉ और लोकेश राहुल ओपनिंग करने उतरे। भारत को 16 रनों पर ही पहला झटका लग गया। राहुल महज तीन रन बनाकर जैकसन कोलमैन की गेंद पर ब्रायन्ट को कैच थमा बैठे।

इस वजह से फूटा दर्शकों का गुस्सा

अभ्यास मैच में राहुल तीन रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले खेली गई टी-20 सीरीज़ के दौरान भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था। राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के तीनों मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी नहीं की थी। पहले टी-20 मैच में वो 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि तीसरे मैच में वो 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। आखिरी छह टी-20 मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 26 रन ही रहा है। राहुल का बल्ला लगातार फैंस को निराश कर रहा है इसी वजह से अब फैंस ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला।

किसी ने लिखा कि वो टीम में जगह मिलने के लायक नहीं हैं, तो किसी ने लिखा कि राहुल की जगह मुरली विजय से पारी का आगाज कराना चाहिए। आप ही देखिए कि गुस्साए फैंस ने राहुल के लिए कैसी-कैसी बातें लिखीं-

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…