बीजेपी के माई बाप जनता जनार्दन हैं, न कि कोई परिवार- अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमले किए. शाह ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस की ना तो कोई नीति है और न ही सिद्धान्त. शाह ने 19 राज्यों के नाम गिनाते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी की सरकार बनना तय है.

सवाई माधोपुर में शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को गर्त में पहुंचाया है. राहुल गांधी हमसे हिसाब मांग रहे हैं. उन्हें हिसाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है. शाह ने सवाई माधोपुर की जनता को माई बाप बताते हुए कि हम हिसाब सीधे जनता को देंगे.

जयपुर में बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- धर्म किसी की बपौती नहीं

प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है
प्रतापगढ़ में शाह ने कहा कि पिछले पांच बरसों में प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली है. कांग्रेस ने 70 बरसों में प्रदेश के आदिवासियों की अवहेलना की है. शाह ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में केवल सोनिया माता की जय होती हैं न कि भारत माता की. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के माई बाप जनता जनार्दन हैं न कि कोई परिवार.

चार सभाएं कर पार्टी के लिए जनसमर्थन मांगाशाह ने सोमवार को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चार सभाएं कर पार्टी के लिए जनसमर्थन मांगा. शाह ने चित्तौड़गढ़ के अनगढ़ बावजी, प्रतापगढ़, बूंदी और सवाई माधोपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…