IND vs AUS: देखें, उस्मान ख्वाजा ने पकड़ा शानदार कैच, विराट कोहली आउट

ऐडिलेड : विराट कोहली ऐडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुरुवार सुबह बस यही चीज भारतीय टीम के पक्ष में गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को एक के बाद एक तीन झटके दिए। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। दूसरे बल्लेबाज मुरली विजय ने कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी थी। कोहली बहुत अच्छी फॉर्म हैं और ऐसे में भारतीय प्रशंसक एक बार फिर उनकी ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे।

भारत को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा जिन्हें उस्मान ख्वाजा ने शानदार कैच कर आउट किया। कोहली सिर्फ तीन रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने। ऑस्ट्रेलिया में पांच पारियों में पहली बार कोहली दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। उस्मान ख्वाजा ने अपने बाएं ओर छलांग लगाते हुए शानदार कैच लपका।

पैट कमिंस ने अपने पहले ओवर में एक प्लान के अनुसार गेंदबाजी की। उन्होंने कोहली को लगातार फुल लेंथ बोलिंग की। कमिंस ने एक गेंद ऑफ स्टंप के बाहर अधिक गति से फेंकी जिस पर कोहली ने आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह ख्वाजा को छका नहीं पाए।

कई मौकों पर यह शॉट थर्ड मैन बाउंड्री पर जाता लेकिन ख्वाजा की छलांग ने शानदार फॉर्म में चल रहे कोहली की पारी का अंत किया।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…