चीन-पाक धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने वाले देशों की अमेरिकी सूची में

वाशिंगटन । अमेरिका ने पाकिस्तान, चीन, सऊदी अरब और सात अन्य देशों को धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने वाले देशों के तौर पर चिन्हित किया है। इसके साथ ही ट्रंप प्रशासन ने अल नुसरा फ्रंट, अरब प्रायद्वीप में अलकायदा, अलशबाब, बोको हराम, हौदी, आइएसआइएस, आइएसआइएस खुरासन और तालिबान को भी खास तौर पर चिन्हित किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को कहा, ’28 नवंबर, 2018 को मैंने लगातार धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने के लिए बर्मा (म्यांमार), चीन, एरीट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, सूडान, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को 1998 के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक आजादी कानून के तहत खास चिंता वाले देशों में रखा था। पोम्पिओ ने आगे कहा, ‘धार्मिक आजादी के गंभीर उल्लंघन के लिए कोमोरॉस, रूस और उज्बेकिस्तान को भी विशेष वाच लिस्ट में रखा गया है।’

मालूम हो कि जनवरी में पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों को विशेष निगरानी सूची में डालते समय अमेरिका ने कहा था कि कई देशों की सरकारें लोगों को उनके धर्म और आस्था में बदलाव करने के साथ-साथ एक विशेष धर्म अपनाने के लिए भी मजबूर कर रही हैं।

पाकिस्तान ने अमेरिकी फैसले को किया खारिज

पाकिस्तान ने अमेरिकी फैसले को एकपक्षीय और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान एक बहु-धार्मिक और बहुलवादी समाज है जहां विभिन्न आस्थाओं और संप्रदाय के लोग मिलकर रहते हैं। इनमें करीब चार प्रतिशत ईसाई, हिंदू, बौद्ध और सिख शामिल हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…