राफेल विवाद के बीच PM मोदी से फ्रांस के विदेश मंत्री ने की मुलाकात

नई दिल्ली । फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां ये ली दारियां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। ली दारियां का यह दौरा फ्रांस के एयरोस्पेस कंपनी दासौ एविएशन से 58,000 करोड़ रुपये की एक डील में 36 राफेल विमान खरीदने के बड़े विवाद के बीच हो रहा है।

इसे पहले ज्यां ये ली दारियां ने जवाहर लाल नेहरू भवन में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की। भारत और फ्रांस से बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसके बाद दोनों देशो के विदेश मंत्री संयुक्त प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित किया। बता दें कि फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां ये ली दारियां दो दिन की भारत यात्रा का आज दूसरा और आखिरी दिन है।

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही पक्ष ‘बहुकोणीय’ द्विपक्षीय संबंध और आपसी हित वाले क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

राफेल सौदा मामले में मोदी सरकार को क्लीन चिट
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदा मामले पर केंद्र की मोदी सरकार को क्लीन चिट दे दिया है। साथ ही कहा कि देश के लिए लड़ाकू विमान जरूरी हैं और उसके बगैर काम नहीं चलेगा। गौरतलब है कि 28 अगस्त 2007 को रक्षा मंत्रालय ने 126 मीडियम मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ( MMRCA) खरीदने के लिए प्रस्ताव अनुरोध जारी किया था।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…