चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा जारी रहेगी

बीजिंग । चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारत ने उनके लिए ई-वीजा सुविधा को बनाए रखने का फैसला किया है। इस विशेष वीजा सुविधा के बावजूद बीते साल महज 2.4 लाख चीनी पर्यटक ही भारत गए जबकि 14 लाख भारतीय चीन आए। विशेष वीजा की यह सुविधा विभिन्न सम्मेलनों में भाग लेने आए और मरीजों के तीमारदारों को भी मिलती है।

अगस्त में भारतीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस ने 20 भारतीय टूर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर बीजिंग, वुहान और शंघाई में चीनी पर्यटकों को आकर्षित करने वाले कार्यक्रम किए। लेकिन उन्हें पर्याप्त सफलता नहीं मिली। गुरुवार को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास ने खास वर्ग के चीनी लोगों के लिए भारत सरकार ई-वीजा सुविधा जारी रखेगी।

इससे पहले किसी सेमिनार या सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत जाने के लिए व्यक्ति को पहले भारत सरकार से अनुमति लेनी पड़ती थी। ई-वीजा सुविधा पर्यटकों, कारोबारियों, इलाज कराने आए लोगों, उनके तीमारदारों और सम्मेलन-सेमिनार में भाग लेने के लिए भारत आने वाले चीनी यात्रियों को मिलती है।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…