कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल महंगा, राज्य सरकार ने बढ़ाया टैक्स

कर्नाटक में शुक्रवार को कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार ने पेट्रोल पर 32 फीसदी टैक्स और डीजल पर 21 फीसदी टैक्स वसूले जाने की घोषणा की। पहले पेट्रोल पर 28.75 फीसदी और डीजल पर 17.75 फीसदी टैक्स वसूला जा रहा था। इस बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 70.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 64.66 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इस बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) के दामों में लगातार आ रही कमी के कारण देश में ईंधन के घटते दामों से अपने राजस्व संग्रह पर पड़ रहे प्रभाव को कारण बताया है। बयान में यह भी कहा गया कि टैक्स दर बढ़ाने के बावजूद कर्नाटक में ईंधन की कीमतें पड़ोसी राज्यों के मुकाबले बेहद कम हैं।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विव

    रायपुर : मुख्यमंत्री साय 8 मार्च को जशपुर के सलियाटोली में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और सामूहिक विवाह में होंगे शामिल मुख्यमंत्री साय 365 नवविवाहित जोड़ों को देंगे आशीर्वाद मुख्यमंत्री साय…