जब टूटे दिल से कार्तिक ने दीपिका पादुकोण को कहा ‘भाभी’

ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ इटली में भव्य तरीके से शादी रचाकर मुंबई लौटी थीं तो यहां के फटॉग्रफर्स उन्हें भाभी कहकर पुकार रहे थे और तब दीपिका ने शर्माते हुए कहा था कि भाभी मत बुलाओ यार। लेकिन अब इंडस्ट्री के कई ऐक्टर्स दीपिका को भाभी कहकर बुलाने लगे हैं। हाल ही में ऐसा एक वाकया निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉडर्स समारोह के दौरान देखने को मिला।

इस इवेंट में दीपिका लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को समारोह के होस्ट ऐक्टर कार्तिक आर्यन ( Kartik Ayran) ने बड़े ही दुखी मन से उन्हें भाभी कहकर बुलाया।

समारोह के दौरान मस्ती-मजाक के बीच कार्तिक आर्यन ने दुखी होते हुए कहा, ‘अगर आपने रणवीर भैया से शादी न की होती तो मेरी होतीं, लेकिन अब तो आपको दीपिका भाभी बुलाना पड़ेगा!’ इसके बाद कार्तिक ने दीपिका को चर्चित बाल-कविता मछली जल की रानी है पर ऐक्ट करके दिखाने को भी कहा।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय बड़ी ठंड

    रायपुर छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रात और सुबह के समय ठंड, तो दिन भर गर्मी लग रही है। नमी हवाओं की वजह से…