वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन पर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर उनका वर्ल्डकप सेलेक्शन नहीं होना चाहिए. 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वर्ल्डकप के लिए भारत ने अभी तक अपनी टीम घोषित नहीं की है ऐसे में यह संशय बना हुआ है कि किसे टीम में मौका मिलेगा और कौन बाहर होगा. एक क्रिकेट वेबसाइट के लॉन्च पर पहुंचे रोहित शर्मा ने कहा ‘बीसीसीआई इस बात का ध्यान रख रही है कि खिलाड़ी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि आईपीएल के प्रदर्शन पर कोई फैसला होना चाहिए. जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है वो सब काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं जो यह जानने के लिए काफी है कि उनको मौका मिलना चाहिए या नहीं’. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने पिछले साल साल में काफी क्रिकेट खेला है चाहे टी20 हो या वनडे. मुझे लगता है उसके बाद सेलेक्शन के लिए आईपीएल की जरूरत नहीं है. हालांकि यह मेरी अपनी सोच है.’

रोहित शर्मा से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस बात का समर्थन कर चुके हैं कि आईपीएल के दम पर खिलाड़ियों का चयन नहीं होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कोहली ने कहा था कि, ‘वर्ल्डकप के लिए टीम का सेलेक्शन लगभग हो चुका है और केवल एक दो जगह पर ही फैसला लिया जाना है.’ अब तक केवल न्यूजीलैंड ने ही वर्ल्ड कप के लिए अपनी खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है.

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…