यशराज की अगली फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं रणवीर-मानुषी

इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी रणवीर सिंह को लेकर एक नई खबर सुनने में आई है। रणवीर को यशराज फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया है। इस फिल्म से उनके अपोजिट मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड डेब्यूकर सकती हैं। सुनने में आया है कि इस फिल्म को रणवीर की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ डायरेक्ट करने वाले मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे।

आलिया के साथ फिर कर सकते हैं काम
इसी बीच चर्चा यह भी है कि रणवीर और आलिया ‘तख्त’ के बाद एक और फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को एक नए प्रोजेक्ट में कास्ट किया गया है। इस फिल्म को भी बड़ा बैनर ही प्रोड्यूस कर रहा है। दोनों इस साल फरवरी में रिलीज हुई ‘गली बॉय’ में साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।

बैक टू बैक 2 फिल्मों की शूटिंग करेंगे रणवीर
रणवीर इन दिनों बेहद बिजी हैं। पहले ‘83’ और उसके बाद वो ‘तख्त’ की शूटिंग में जुटेंगे। वहीं दूसरी तरफ मानुषी को फराह खान ने अपनी एक फिल्म में कास्ट किया है, जो काफी बाद में शुरू होगी। इस प्रोजेक्ट को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर सकते हैं पर अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।’ मनीष इससे पहले यशराज की कई फिल्में (‘बैंड बाजा बारात’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’) डायरेक्ट कर चुके हैं। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म भी लार्जर दैन लाइफ होगी।’

फोटो- ग्राफर्स से बच रहे हैं रणवीर
रणवीर इन दिनों धर्मशाला में फिल्म ‘83’ की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वो कपिल देव की देख-रेख में क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे हैं। वो लगातार प्रैक्टिस भी कर रहे हैं, साथ ही इस कैरेक्टर में पूरी तरह घुसने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। इसके अलावा वो इस बात को लेकर भी सचेत हैं कि फिल्म से उनका लुक रिवील ना हो। सूत्रों के अनुसार, ‘हाल ही में रणवीर को फुल क्रिकेटिंग गियर में क्लिक कर लिया गया था लेकिन इसके पहले कि पिक्चर शेयर की जाती। रणवीर की टीम एक्शन में आई और फोटोग्राफर्स से फोटो डिलीट करवा दिए गए। रणवीर अपने लुक को कवर में रखने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं और जिस दौरान वो प्रैक्टिस करते हैं उस दौरान सिर्फ जरूरतमंद लोग ही सेट मौजूद रहते हैं।’ मेकर्स प्रमोशन एक्टिविटी के तहत ही रणवीर का कपिल देव लुक रिवील करेंगे। ऐसा फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद किया जाएगा।

  • Related Posts

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…

    रायपुर : उद्योग मंत्री के प्रयासों से कोरबा में बिछेगा सड़कों का जाल, बजट में सौगातों की बौछार

    रायपुर कोरबा शहर समेत जिले को विकसित बनाने के क्रम में वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के सशक्त प्रयासों से 150 से अधिक सड़क परियोजना, सिंचाई परियोजना,…