हितों के टकराव मामले में गांगुली को राहत

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष और आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली को हितों के टकराव मामले में राहत मिली है। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठने से नहीं रोका जाएगा। हालांकि, इस मामले में उन्हें बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेश होना पड़ सकता है। कोलकाता के तीन प्रशंसकों भासवती सांतुआ, रणजीत सील और अभिजीत मुखर्जी ने बीसीसीआई लोकपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि गांगुली की दोहरी भूमिका हितों के टकराव के अंतर्गत आती है।

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, जस्टिस (रिटायर्ड) डीके जैन इस मामले में अंतिम फैसला लेने से पहले गांगुली का पक्ष सुनना चाहते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘गांगुली को दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठने से नहीं रोका गया है। कोई कानून उन्हें डगआउट में मौजूद रहने से नहीं रोक सकता। अगर गांगुली डगआउट की जगह कहीं और बैठना चाहते हैं तो यह उनका फैसला होगा।

  • Related Posts

    लालकिले से महानाट्य मंचन..विक्रमादित्य के पिता की भूमिका निभा चुके सीएम डॉ मोहन यादव!

    महेंद्र विश्वकर्मा तीन दिन मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार दिल्ली में डेरा डालेगी..अवसर भी खास और बेहद ऐतिहासिक है..दरअसल मध्यप्रदेश शासन और महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ देश…

    दुर्गेश केसवानी को साइबर क्राइम्स पर शोध के लिए मिली पीएचडी की डिग्री, स्वर्गीय पीता को की समर्पित

    भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी दुर्गेश केसवानी को सोशल मीडिया के संदर्भ में साइबर अपराधों पर किए गए शोध के लिए रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा पीएचडी की डिग्री…